India VS Australia 3rd T20 Match Highlights: India Beat Australia By 6 Wickets | वनइंडिया हिंदी

2018-11-25 1,126


India VS Australia 3rd T20 Match Highlights: India Beat Australia By 6 Wickets,Draw 3-Match Series 1-1 . Virat Kohli (61*) and Shikhar Dhawan (41) played superb knocks as India chased down the target of 165 with 6 wickets remaining.

#IndiaVSAustralia #KrunalPandya #ViratKohli

विराट कोहली की कप्तानी पारी से छह विकेट से जीता भारत | विराट कोहली की शानदार (61*) कप्तानी पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 में 6 विकेट से मात दी। इसी के साथ तीन20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत ने 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। कोहली ने टी20 करियर का 19वें अर्धशतक जड़ा।